रायगढ़. एक चार बच्चों के पिता ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हार निवासी घासीराम राठिया पिता स्व. सुख सिंह राठिया (42 वर्ष) खेती-किसनी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।, इस दौरान रविवार को घर के सभी लोग खेत गए थे और घासीराम घर में अकेला था, इस बीच खेत में काम खत्म होने के बाद परिवार के लोग शाम करीब चार बजे घर पहुंचे तो उसकी तबीयत नाजूक होने लगी थी, जिससे उसने बताया कि जहर सेवन किया है। जिससे उसे धरमजयगढ़ अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिसे रात में ही मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार को सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।



