धरमजयगढ़। डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धमजयगढ़ में दीपावली उत्सव के अवसर पर विविध कार्यक्रमों जैसे मिट्टी के दीपक बनाना, साज सज्जा, प्रदूषण मुक्त दीपावली के थीम पर रंगोली का आयोजन तथा रामलीला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम धर्मजयगढ डिगेश पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना मुख्य अतिथि श्री डिगेश पटेल अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा करने के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीप बनाने के पश्चात उसे सुसज्जित कर उत्सव के आकर्षण को प्रोत्साहित किया। जिसमें गंगा निकेतन से कक्षा सातवीं की छात्रा अनु मंडल तथा यमुना निकेतन से कक्षा आठवीं की छात्रा जसलीन कोमल ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान सरस्वती निकेतन से कक्षा दूसरी के छात्र पूरब श्रीवास् ने तथा नर्मदा निकेतन से कक्षा पांचवी के छात्र प्रियांश घोष ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता हेतु नर्मदा निकेतन से रूबी, प्रणेता, ऋषिका, संचिता, सुष्मिता ,रिया तथा विद्या ने प्रथम स्थान अर्जित किया द्वितीय स्थान यमुना निकेतन से जूही, जीनेदिन, नीलम, नम्रता एवं माया तथा तृतीय स्थान सरस्वती निकेतन ने अर्जित किया। इसके पश्चात रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें असत्य पर सत्य की विजय प्रभु श्री राम के द्वारा रावण का वध तथा अयोध्या वापसी पर दीपक उत्सव का पर्व दीपावली का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम डिगेश पटेल के द्वारा समस्त बच्चों को प्रोत्साहित किया गया तथा अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए किसी भी देश के विकास में संस्कृति, संस्कार, शिक्षा तथा अपने इतिहास के महत्व पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने की तथा समस्त शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं तथा भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थि रहे।