रायगढ़. खेत में कचरा जलाने के दौरान एक नवविवाहिता आग की चपेट में आ गई, जिसकी सप्ताहभर उपचार के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीडीह निवासी रीना यादव की विगत पांच साल पहले भारद्धाज यादव से शादी हुई थी, तब से वह अपने ससुराल दर्रीडीह में रहती थी, ऐसे में मंगफली लगाने के लिए उसने अपनी सास के साथ विगत 23 जनवरी की शाम खेत में कचरा जला रही थी। इस दौरान पीछे से आग उसके साड़ी में पकड़ लिया और उसे पता ही नहीं चला, कुछ ही देर जब आग की लपटे तेज हुई तो उसने शोर मचाने लगी, इससे उसकी सास ने आग बुझाने का काफी प्रयास की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई। इससे परिजनों ने उसे तत्काल धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था, लेकिन उसके तबीयत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार को सुबह मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने तहसीलदार के समक्ष मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कचरा जलाने के दौरान झुलसी नवविवाहिता की मौत



