रायपुर। सेंट्रल जेल में कैदी युवक के गर्लफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो सामने आया है। मुलाकात कक्ष में बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची लडक़ी ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो को लडक़ी ने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लडक़ी कहती है कि आज मेरे जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होती है कि वो मेरे साथ नहीं है। उसके जन्मदिन पर मैं उसके पास नहीं हूं। पर मिलने आई हूं, देखती हूं उसका रिएक्शन कैसा होता है। दरअसल, मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना बैन है। इसके बावजूद लडक़ी वहां मोबाइल कैसे ले गई? इस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं जेल प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी ऑफिशियल जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। चर्चा है कि वह एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) मामले में जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि युवक का जन्मदिन था, इसी वजह से उसकी गर्लफ्रेंड मिलने गई थी। मुलाकाती कक्ष में दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई और इसी दौरान युवती ने वीडियो बनाया। लडक़ी ने पहले जेल के बाहर पहले वीडियो बनाया फिर जेल के अंदर मिलने पहुंची थी। लडक़ी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वायरल वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, लडक़ी ने अपने पेज पर एक और वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में खुदा गवाह फिल्म का गाना ‘तू ना जा मेरे बादशाह’ गाने एडिट करके लगाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। इस संबंध में जेल प्रबंधन ने मीडिया से दूरी बना ली है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जेल के मुलाकाती कक्ष में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद युवती मोबाइल लेकर अंदर कैसे पहुंची? क्या प्रवेश के समय जांच नहीं हुई, या फिर जांच के बावजूद मोबाइल अंदर चला गया? अब यही सवाल सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी जेल के अंदर से कसरत करते हुए कैदी का वीडियो वायरल हो चुका है। जेल प्रबंधन ने जांच कराने का दावा किया था, लेकिन इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई।
सेंट्रल जेल में कैदी की गर्लफ्रेंड ने बनाया वीडियो
मुलाकाती कक्ष में मोबाइल लेकर गई थी युवती



