सारंगढ़। जिपंअध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने इस अवसर पर मतदाताओं से आग्रह किया है कि – वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करें। 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस नागरिक शक्ति का उत्सव है जो हमें प्रतिवर्ष अधिकार व कर्तव्य की याद दिलाता है। उन्होंने नए मतदाताओं से आग्रह किया कि – वे देश हित में अपनी मताधिकार का उपयोग करें तथा देश के चहुमुखी विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि – लोकतंत्र की खूबसूरती और मजबूती तथा निष्पक्ष चुनाव के आधार मतदाता ही हैं।जागरूक मतदाता लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने नए मतदाताओं से आग्रह किया कि – वे शत प्रतिशत मतदान करे और देश के प्रति प्रतिबद्धता, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करें।
आलस और लालच त्याग मतदान करें – संजय
आलस और लालच त्याग मतदान करें - संजय



