सारंगढ़। प्रदेश कार्यालय रायपुर में कैट के राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट अमर परवानी एवं रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन द्वारा सारंगढ़ जिले के कैट पदाधिकारियों का सम्मान हुआ। सम्मानित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष रतन शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सलाहकार रामेश्वर बारीक एवं सदस्य भवानी ईजारदार शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतन शर्मा ने संगठन जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की व आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दियें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैट के वाइस प्रेसिडेंट अमर परवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन ने कैट द्वारा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों के हित में किए जा रहे कार्यों, नीतिगत सुझावों, व्यापार संरक्षण, छोटे व मध्यम व्यापारियों की समस्याओं तथा सरकार के साथ संवाद की भूमिका पर प्रकाश डालें।



