रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक में शहर के समग्र विकास को नई गति मिली। गुरुवार दोपहर 12 बजे नगर निगम कार्यालय में महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छता, अधोसंरचना, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, मानव संसाधन एवं अन्य विकास कार्यों से जुड़े कुल 14 प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा के बाद उन्हें शहरहित में स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में रात्रिकालीन रोड स्वीपिंग एवं क्लीनिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नगर निगम रायपुर एवं बिलासपुर की तर्ज पर निविदा प्रक्रिया अपनाने के प्रस्ताव को पुन: विस्तृत विवरण के साथ प्रस्तुत किया गया, जिसे एमआईसी द्वारा स्वीकृति दी गई।
15वें वित्त आयोग अंतर्गत टाईट ग्रांट के 10 प्रतिशत तक उपयोग के प्रावधान के तहत एसएलआरएम सेंटर, सीटी/पीटी एवं जलापूर्ति संयंत्रों के विद्युत बिल भुगतान के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी।
वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जल एवं उद्यान विभाग में 102, वाहन विभाग में 67 तथा विद्युत, लोक कर्म, सामान्य प्रशासन एवं परिसंपत्ति रख-रखाव विभाग में 59 प्लेसमेंट कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु निविदा आमंत्रण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया।
चक्रपथ सौंदर्यीकरण स्थल पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देते हुए महाराजा चक्रधर सिंह जी के प्रसिद्ध ग्रंथ ‘ताल-तोय निधि’ के अंकन की अनुशंसा को भी एमआईसी सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ।
अधोसंरचना मद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 में स्वीकृत सीसी सडक़ निर्माण कार्य में स्थल परिवर्तन, कयाघाट मुक्तिधाम के विकास कार्य को स्वीकृति तथा ईईएसएल परियोजना की अवधि समाप्ति के बाद शहर की लगभग 18,900 एलईडी स्ट्रीट लाइटों के रख-रखाव हेतु अतिरिक्त 16 कर्मियों की आवश्यकता पर शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों के डामरीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया। एमआईसी बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान के साथ एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, श्रीमती पूनम सोलंकी, मुक्तिनाथ बबुआ, अमित शर्मा एवं आनंद भगत उपस्थित रहे। बैठक में आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय ने सभी एजेंडों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
एमआईसी बैठक में विकास को मिली रफ्तार
14 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, 20 करोड़ के कार्य स्वीकृत



