जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। जशपुर पुलिस के द्वारा लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, जिसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है साथ ही गौ तस्करों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है, इसी के परिणाम स्वरूप जशपुर पुलिस के द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन शंखनाद के तहत 147 प्रकरणों में कुल 1 हजार 400 से भी अधिक गौ वंशों को मुक्त कराया गया है व 244 से अधिक गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इसी क्रम में आज दिनांक को सुबह करीबन 04.30 बजे लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ी में जशपुर पुलिस ने दो पिकअप वाहन में गौ तस्करी का प्रयास कर रहे, चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया कर,उनके कब्जे से 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया है,।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 20.01.26 की प्रात: करीबन 04.30 बजे लोदाम पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि, दो संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-09 एएस-3683 व जेएच-01 एन-1797 में गौ वंशों को भरा गया है, जिसे कि ग्राम पोड़ी के ग्रामीण रास्ते से, झारखंड राज्य की ओर ले जाया जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना लोदाम पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल, ग्राम पोड़ी में, ग्रामीण रास्ते में नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान उक्त संदिग्ध वाहन आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी की गई व उक्त संदिग्ध दोनों पिकअप वाहन को रोका गया, पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर, प्रत्येक पिकअप में 03- 03 नग गौ वंशों को रस्सी से बांध कर लोड किया गया था, पूछताछ पर संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक जेएच- 09 एएस- 3683 में बैठे दो संदिग्धों ने अपना नाम क्रमश: 1. साहेब अंसारी उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बसिया रोड सिसई, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड), रुस्तम अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बघनी, सिसई, थाना सिसई जिला गुमला (झारखंड) का रहने वाला बताया व पिकअप में लोड तीन गौ वंशों को संदिग्ध साहेब अंसारी का होना बताया, जिसे कि उनके द्वारा जिला जशपुर के बगीचा क्षेत्र से खरीदकर, सिसई जिला गुमला झारखंड के जाना बताया गया।
साथ दूसरे संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01 एन-1797 में बैठे संदिग्धों ने अपना नाम क्रमश: 1.मुकेश कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भदौली सिसई जिला गुमला झारखंड कार्तिक लोहारा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भदौली सिसई जिला गुमला का झारखंड का रहने वाला बताते हुए, अपने पिकअप में लोड 03 नग गौ वंशों को जिला जशपुर के कुनकुरी क्षेत्र से खरीदकर, सिसई जिला गुमला झारखंड ले जाना बताया। पुलिस के द्वारा जब उक्त चारों संदिग्धों से गौ वंशों से संबंधित दस्तावेजों के मांग करने पर, उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्धों के विरुद्ध थाना लोदाम में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(क)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, उनके कब्जे से गौ तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक क्रमश: जेएच- 09 एएस- 3683 व जेएच- 01 एन- 1797 को जप्त कर, सभी 06 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया, पुलिस के द्वारा सभी गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।
मामले में संदिग्ध चारों आरोपी साहेब अंसारी उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बसिया रोड सिसई, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड) रुस्तम अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बघनी, सिसई, थाना सिसई जिला गुमला (झारखंड), मुकेश कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भदौली सिसई जिला गुमला झारखंड, कार्तिक लोहारा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम भदौली सिसई जिला गुमला झारखंड के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी तथा गौ वंशों की बरामदगी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक जगतारण यादव, धर्मेंद्र कुमार व मोहन मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस की सक्रियता से, लोदाम क्षेत्र में 6 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को भी जप्त करते हुए, चार आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जारी है, गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
जशपुर में पकड़ाए झारखंड के गौ तस्कर



