लैलूंगा। अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम ट्रस्ट पोड़ीदल्हा अकलतरा की शाखा अघोर पीठ जन सेवा अभेद आश्रम पाकरगांव, लैलूंगा जिला रायगढ़ में अनन्य दिवस पर्व श्रद्धा, सेवा और मानवता के भाव के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: काल हवन-पूजन, अघोर नामपरो मंत्र जाप एवं संकीर्तन के साथ किया गया। इस अवसर पर विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक) का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 2000 मरीजों को नि:शुल्क जांच, उपचार एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर में श्री ए.जी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पत्थलगांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गईं। डॉ. राहुल मिश्रा (ऑर्थोपेडिक), डॉ. अजीत गुप्ता (क्रिटिकल केयर), डॉ. श्रृष्टि त्रिवेदी (गायनेकोलॉजी), डॉ. हेमंत प्रधान (जनरल फिजिशियन) सहित मेडिकल स्टाफ द्वारा सर्दी-खांसी-बुखार के 800, सिकल सेल के 75, हड्डी रोग के 186, महिला रोग के 210 मरीजों का उपचार किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में 86 मरीजों की जांच हुई, जिसमें 4 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए, जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन ए.जी. हॉस्पिटल पत्थलगांव में कराया जाएगा। वहीं 38 मरीजों को चश्मा योग्य पाया गया। डॉ. धरम पैंकर द्वारा 15 हाइड्रोसील मरीजों की जांच की गई, जिनमें 5 ऑपरेशन योग्य पाए गए, जिनका ऑपरेशन चिकित्सालय लैलूंगा में किया जाएगा। फिजियोथेरेपी शिविर में 45 मरीजों (कमर, घुटना, जोड़ों, कंधा दर्द एवं लकवा) का उपचार किया गया। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा वात रोग के 221, उदर रोग के 90, चर्म रोग के 50, कास-श्वास के 78, पाइल्स के 20 एवं स्त्री रोग के 55 मरीजों का इलाज कर नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया। शीत ऋतु को देखते हुए 4990 कंबल जरूरतमंदों को वितरित किए गए तथा लगभग 6000 लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर परम पूज्य कपोलिक धर्मरक्षित राम जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि मानव की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। संयमी जीवन ही सुख, शांति और परम लक्ष्य की ओर ले जाने वाला मार्ग है। कार्यक्रम में टिकेश्वर यादव, डॉ. धरम पैंकर, के.सी. चौधरी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नायक, सरपंच उजल सिदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, ग्रामवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लैलूंगा में अध्यात्म और सेवा का संगम
अनन्य दिवस पर्व पर लगा विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर



