रायगढ़। प्रदेश में एक बार फि र शीतलहर ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढक़ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने का अनुमान जताया है, हालांकि बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। मकर संक्रांति के बाद धीरे-धीरे सूर्य की किरणें तीव्र होने से राहत की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर और बेमेतरा समेत 15 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है। ग्रामीणों से अपील है कि गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं। मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
रायगढ़ समेत 15 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, तापमान 10 डिग्री से नीचे



