रायगढ़। वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी आज अपना घर आश्रम पहुंचे जहां आश्रम के राधेश्याम लेंदरा बजरंग मित्तल ने पुष्पगुच्छ से और कमल मित्तल ने सस्नेह श्री चौधरी को नारंगी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। श्री चौधरी आश्रम के चिकित्सा, खानपान,भोजन कक्ष का निरीक्षण किया यहां स्वास्थ लाभ ले रहे मरीजों की आत्मीयता से कुशल क्षेम पूछी ओर उन्हें बिस्कुट प्रदाय किए। श्री चौधरी आश्रम की व्यवस्था से काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने यहां के पदाधिकारियों की सराहना भी की जो काफी आत्मीयता और सक्रियता से मरीजों की देखभाल में लगे है।
ज्ञात है कि शहर के निकट सदगुरु अपना घर आश्रम मानसिक रोगी, मंदबुद्धि, वृद्ध असहाय मरीजों के उपचार के लिए पूरे जिले में अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है और कई मानसिक रोगी मंदबुद्धि उचित इलाज सेवा से ठीक होकर यहां की व्यवस्था की जमकर सराहना कर लोक कल्याण के लिए बने इस आश्रम के लिए आश्रम के प्रणेता सदानंद महाराज को कोटि कोटि आभार प्रकट करते नहीं थकते। ओपी चौधरी के अपना घर आश्रम।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर, महापौर जीवर्धन चौहान,पार्षद सुरेश गोयल, वृद्धाश्रम संचालिका जस्सी मैडम भी उपस्थित रही।
अपना घर आश्रम पहुँचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी



