रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सदस्यों ने आज 13 जनवरी को शहर के गांधी गंज स्थित श्री श्याम रसोई में दोपहर 12 बजे मानवीय सेवा करुणा की भावना से सेवा का उत्कृष्ट परिचय देते हुए अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ समाज के जरुरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराया गया। जिससे वे अत्यधिक प्रसन्नचित नजर आए व उन्होंने क्लब के इस पवित्र मन से की सेवा कार्य की सराहना की।
भोजन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती लॉयन पूनम सिंह, सचिव लॉयन डॉ नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी, लॉयन सरिता रतेरिया, लॉयन मनीषा वर्मा, लॉयन आशा बेरीवाल, लॉयन डॉ सविता साव, लॉयन लता अग्रवाल, लॉयन पिंकी केडिया सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
जरुरी है सामाजिक उत्तरदायित्व
अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि आज हम सभी सदस्यों ने क्लब के सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रमुखता देते हुए समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरण का कार्यक्रम किए। जिससे सभी सदस्यों को आत्मिक खुशी हुई। वहीं इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही था कि जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराना व मानव सेवा के माध्यम से करुणा, संवेदना एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना साथ ही समाज के वंचित वर्ग को सम्मानपूर्वक भोजन प्रदान कर लॉयंस क्लब प्राइड की सेवा परंपरा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करना।
श्री श्याम रसोई में जरुरतमंदों को कराया गया भोजन
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अभिनव पहल



