रायपुर। दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए डीईओ ऑफिस ने नया प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत केवल रायपुर जिला के स्कूलों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक तैयार किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। प्रश्न बैंक के जरिए टीचर्स, स्टूडेंट्स को बेहतर तैयारी करा पाएंगे। दरअसल, दिसंबर में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। जो ठीक-ठाक रहा है। 10वीं में सिर्फ 22 प्रतिशत स्टूडेंट ही फेल हुए हैं, वहीं 12वीं में 33त्न स्टूडेंट फेल रहे। दोनों कक्षाओं में केवल 3-3 स्कूल ऐसे रहे, जहां 100त्न रिजल्ट रहा है।
समीक्षा के बाद अलग-अलग स्कूलों के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। जिन स्कूलों के नतीजे कमजोर रहे, वहां खास रणनीति लागू होगी। अनुत्तीर्ण छात्रों को उत्तीर्ण कराने पर प्राथमिक फोकस रहेगा। अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को मेरिट सूची के अनुरूप तैयार किया जाएगा। एक्स्ट्रा क्लास भी ली जाएगी, जिला शिक्षा अधिकारी, रायपुर हिमांशु भारतीय ने बताया कि सुधार के लिए आवश्यकता पडऩे पर स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास भी ली जाएंगी। यह पहल शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से चल रहे मिशन उत्कर्ष का हिस्सा है। वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हमारा उद्देश्य है। प्रश्न बैंक तैयार करने में विषय विशेषज्ञों की सहायता ली गई है, ताकि तैयारी परीक्षा पैटर्न के अनुरूप और प्रभावी हो।
अब तक के ऑब्जर्वेशन में ये सामने आया है कि स्टूडेंट नार्मली कम अंक वाले प्रश्नों के उत्तर ज्यादा शब्दों में लिख देते हैं। इसे सुधारने के लिए – ब्लूप्रिंट के आधार पर छात्रों को बताया जाएगा कि किस टॉपिक से कितने अंकों के प्रश्न आएंगे। अधिक अंक वाले प्रश्नों के उत्तर विस्तार से, कम अंक वाले प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखने का अभ्यास कराया जाएगा। कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अति-लघु व लघु-उत्तरीय प्रश्नों की विशेष तैयारी कराई जाएगी, ताकि वो उसमें बेहतर नंबर ला पाएं।
अद्र्धवार्षिक में 10वीं-12वीं के सिर्फ 3-3 स्कूलों का 100 प्रतिशत रिजल्ट
फाइनल में बेहतरी के लिए स्पेशल प्रश्न बैंक तैयार हो रहा, एक्स्ट्रा क्लास भी होगी



