रायगढ़. गुरुवार रात दो ट्रेलरों के बीच भीषण टक्कर में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर ट्रेलर की केबिन में बुरी तरह फंस गया था। जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र के रानीसागर के पास की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुुरुवार रात करीब 9.30 बजे चोढ़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही दूसरी ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ट्रेलर चालक मोदेश मिस्त्री (31 वर्ष) निवासी औरंगाबाद, बिहार ट्रेलर की केबिन में फंस गया जिसे गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर रात में ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और घटना की सूचना डायल 112 को दिया, इससे खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण नहीं निकल पा रहा था, जिससे पुलिस ने जेसीबी बुलाकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेलर चालक ने कुछ समय पहले ग्राम देहजरी रोड पर एक पैदल चल रहे ग्रामीण को टक्कर मार कर भागते समय हादसे का शिकार हो गया। हालांकि पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दो ट्रेलर में भिडंत, एक चालक की मौत
केबीन में फंसे शव को जेसीबी से निकाला गया



