रायगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं को लगातार जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने धरमजयगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ता दीपक मंडल को जिला कांग्रेस ग्रामीण का प्रभारी महामंत्री नियुक्त किया है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष द्वारा औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
दीपक मंडल लंबे समय से कांग्रेस संगठन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और संगठनात्मक गतिविधियों, जन आंदोलनों तथा पार्टी कार्यक्रमों के संचालन में उनकी भूमिका प्रभावशाली रही है। इससे पहले 2013 में दीपक मंडल शहीद नंदकुमार पटेल के नेतृत्व में निकाले गए परिवर्तन यात्रा के समय मीडिया को-ऑर्डिनेटर, 2014 मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ महामंत्री, विधायक लालजीत सिंह राठिया के मीडिया प्रभारी, 2015 में किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावे रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष दिलीप पांडेय और और अरुण मालाकार के साथ भी संगठन में मीडिया विभाग की अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
नियुक्ति के बाद दीपक मंडल ने एआईसीसी सचिव छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, जिला अध्यक्ष नागेंद्र नेगी, खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार के साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने तथा जनसमस्याओं को मजबूती से उठाने का कार्य करेंगे।
दीपक मंडल को मिली जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रभारी महामंत्री की जिम्मेदारी



