रायगढ़. जिले के ग्राम डुमडमुड़ा में शराब बंदी के लिए यहां के महिलाओं ने दिन-रात निगरानी करते हुए गांव को शराब मुक्त बना दिया है, इसके लिए जुटमिल पुलिस ने महिला संगठन को सम्मानित किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा की महिला संगठन की सदस्यों ने गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए संगठित होकर अवैध शराब के विरुद्ध हर समय निगरानी कर रही थी, साथ ही महिलाओं की सक्रियता और सामूहक प्रयासके चलते वर्तमान में ग्राम डुमरमुड़ा पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू हो गया है। जिसको लेकर जुटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें गांव की संगठित महिलाओं का सम्मान किया। साथ ही महिला संगठन के इस साहसिक और अनुकरणीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनसहयोग से ही नशामुक्त और सुरक्षित समाज की परिकल्पना साकार होती है, तथा पुलिस प्रशासन आगे भी इन महिलाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।
महिला संगठन की सक्रियता से डूमरमुडा बना शराब मुक्त
जूटमिल पुलिस ने महिला संगठन को किया सम्मानित



