‘‘लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की बिन्दुवार समीक्षा की गई, निराकरण हेतु विवेचकों को चेतावनी देकर सचेत किया गया, ओव्हर स्पीड, नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, एक्सीडेंट के केस आने पर पूर्व से ‘लाईन ऑफ एक्शन’ बनाकर रखने के दिये निर्देश, दिगर राज्यों से हो रहे अवैध धान परिवहन पर सतत् निगाह रखें, सूचना पर त्वरित कार्यवाही किया जावे, आगामी व्हीआईपी एवं व्हीव्हीआईपी प्रवास पर अभी से सुरक्षा सृदृढ़ करने की कार्यवाही करें, कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने हेतु मुखबित तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के दिये निर्देश’’
जशपुरनगर। आज 14 दिसंबर को पुलिस कार्यालय जशपुर में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सहित थाना/चौकी प्रभारीगण, सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागवार थाना/चौकी के लंबित प्रकरणों की जानकारी लिया गया एवं उसका निराकरण हेतू निर्देशित किया गया। एसएसपी ने अनुभागवार लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं षिकायत इत्यादि का बारीकी से समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। साल का आखिरी माह होने से निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि अवैध गतिविधियों में किसी तरह की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तत्पष्चात् एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानों के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। एसएसपी ने जिले के गौ-तस्करी, अवैध शराब, अवैध कारोबार, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं लघु अधिनियम, आम्र्स एक्ट जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
सायबर यूनिट को थाना/चौकी द्वारा चाही गई टेक्नीकल जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया इसके साथ ही सायबर टीप लाईन, सायबर पोर्टल प्रकरण एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। राज्य शासन द्वारा इन दिनों धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है, जशपुर जिले में झारखंड राज्य से अवैध रूप से धान का परिवहन कर छत्तीसगढ़ में खपाने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों, अंतरराज्यीय मार्गों एवं प्रमुख चेक-पाइंटस पर सघन चेकिंग की जाए। परिवहन में संलिप्त वाहनों, दलालों एवं संबंधित व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्यवाही कर प्रशासन को सौंपा जाये।
एसएसपी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए विश्वसनीय सूत्रों का नेटवर्क बढ़ाने, सूचना देने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित करने तथा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल सत्यापन कर आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके माध्यम से अपराधों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया है। बैठक में एसएसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बाउंड ओवर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। साल का आखिरी माह होने से एवं आगामी छुट्टियों को देखते हुये बाहर से लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है, इस दौरान एक्सीडेंट की घटनाओं में वृद्धि होती है, इस पर नियंत्रण कैसे किया जाये, इसके टिप्स एसएसपी द्वारा थाना प्रभारियों को दिया गया। एक्सीडेंट की घटना हो जाने पर घायल के ईलाज हेतु एक्शन प्लान बनाकर रखने के निर्देश दिये जिससे कि जनहानि न हो। थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने के लिए भी निर्देशित किया है, साथ ही 03 सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए दुपहिया वाहन चलाने वालों, ओव्हर स्पीड एवं नशे में वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही बढ़ाने के साथ मालवाहकों पर सवारी बैठाने वालों पर कड़ाई के भी निर्देश दिए गए है। यातायात शाखा को ब्लैक स्पॉट के संबंध में कार्यवाही करने एवं आईरेड पेंडिंग का त्वरित निराकरण हेतु कहा गया।
एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों के कार्यों की प्रतिदिन मानीटरींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ, आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना उच्च स्तर की हो। विवेचना के स्तर पर आवश्यक सुधार कर दोषसिद्धि स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना/चौकी से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो, साथ ही विभिन्न घटित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर और सकूनत पर जाकर चेकिंग करते रहें। पैदल मार्च, कांबिंग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे विजिबल पुलिसिंग के लिए निकले। एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रषेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी, एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, एसडीओपी बगीचा श्री दिलीप कोसले, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेष समरथ, रक्षित निरीक्षक श्री अरमजीत खूंटे, रीडर श्री मुकेश झा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



