रायपुर। बेटे ने अपने पिता को हंसिया से काट डाला। पीठ, सीने और पेट पर हमला किया, जिससे पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बाइक खरीदने को लेकर पिता नाराज था। उसने बाइक पर तोडफ़ोड़ भी की थी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संतोष साहू (42) है, जो कोढी़पारा डीडी नगर का रहने वाला था। वहीं पिता संतोष को मारने वाले बेटे का नाम राहुल साहू (21) है। पुलिस ने बेटे को अरेस्ट कर लिया है। मर्डर को लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, वारदात 11 दिसंबर 2025 की है। पिता अक्सर अपने बेटे से शराब के लिए पैसे मांगता था, जिससे उनके बीच बहस होती थी। इसी बीच बेटे ने अपने लिए एक सेकेंड-हैंड बाइक खरीद ली। पिता ने उससे पैसों के बारे में पूछा। नहीं बताने पर गुस्सा होकर बेटे की बाइक पर बुरी तरह तोडफ़ोड़ की। पुलिस के मुताबिक जब बेटा काम से लौटा, तो बाइक को देखकर पिता से बहस हो गई। गुस्से में राहुल साहू ने लोहे की धारदार हंसिया से अपने पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान हमले में संतोष साहू को गंभीर चोटें आईं।
परिजनों ने संतोष को पहले गोबरा नवापारा पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। मेकाहारा में 2 दिन तक इलाज चला, लेकिन 13 दिसंबर की रात इलाज के दौरान करीब 2 बजे संतोष साहू ने दम तोड़ दिया। वहीं मौत की सूचना पर गोबरा नवापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। गवाहों के बयान, शव पंचनामा और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राहुल साहू को दोषी पाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 481/2025 धारा 103 (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर धारदार लोहे की हंसिया (लकड़ी का बेट लगा हुआ) और घटना के वक्त पहनी गई खून से सनी जैकेट भी बरामद कर ली गई।
नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि संतोष की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी और बेटी अलग रहते थे। पहले बेटा भी उनके साथ भिलाई में रहता था, लेकिन पिता ने बेटे को वापस अपने पास बुला लिया था। रोजी मजदूरी का काम करता था। बेटा वेल्डिंग का काम करता है। नवापारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल को रायपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
बाइक में तोडफ़ोड़ करने पर बेटे ने पिता को हंसिया से काट डाला



