बिलासपुर। बेहतर और सुरक्षित भविष्य के संकल्प के साथ सम्पूर्ण देश में प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में भी 08 से 14 दिसम्बर 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इसी संदर्भ में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2025 के अवसर पर आज मंडल सभागार में विद्युत (सामान्य) विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जे एस मीना, के श्रीनिवास, वरि.मंड़ल विद्युत अभियंता(आरएस एवं जी) के के भारद्वाज, सभी शाखाधिकारी तथा विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी-गण शामिल हुए। सेमीनार में वरि.मंड़ल विद्युत अभियंता (आर एस एवं जी ) द्वारा पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में मंडल द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने कहा कि हम दैनिक जीवन में नियोजित तरीके से छोटे-छोटे माध्यमों से विद्युत ऊर्जा बचा सकते हैं। कार्यालयों तथा घरों में आवश्यकतानुसार लाइट व पंखों का प्रयोग, कार्यालय छोडने के आधे घंटे पहले एसी बंद करने जैसे छोटे-छोटे उपायों से भी हम अत्यधिक मात्रा में ऊर्जा बचा सकते हैं। ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को व्यापक रूप से प्रसारित करने हेतु मंडल के प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ऊर्जा संरक्षण संबंधी बैनर एवं पोस्टर भी लगाए गए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से ऊर्जा बचत करने के सरल तरीकों की जानकारी दी जा रही है तथा यात्रियों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। रेल प्रशासन आम नागरिकों से भी आग्रह करता है कि ऊर्जा संरक्षण देश एवं उज्जवल भविष्य के लिये अत्यावश्यक है, घर एवं कार्यस्थल पर ऊर्जा बचत कर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2025 के अवसर पर बिलासपुर मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आज मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल की अध्यक्षता में ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन



