रायगढ़। शहर के नवागढ़ी राजापारा स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में आज अगहन गुरुवार को माता महालक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पं देवेश षडंगी ने बताया कि ब्रम्हांड के महानायक श्री जगन्नाथ महाप्रभु की वैष्णवी शक्ति माँ महालक्ष्मी जी के मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव मार्गशीर्ष मास के पावन पर्व पर प्रत्येक गुरुवार को विशेष श्रृंगार, भोग, आरती एवं माह के समापन गुरुवार को पूर्णाहुति महाभोग एवं महाआरती के साथ विशेष पूजा अर्चना श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट पंडित शिवम् आचार्य और सुयोग्य विप्रगणों के सानिध्य में की गई। वहीं विगत 3 दिसम्बर बुधवार सुबह 10.00 बजे से वेदी पूजा एवं यज्ञ किया गया। इसी तरह आज अगहन गुरुवार 4 दिसंबर को सुबह मंदिर में माता श्री महालक्ष्मी जी का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई व श्री माँ महालक्ष्मी जी के श्री यज्ञ में 108 श्री सुक्त मंत्रों द्वारा आहुति प्रदान की गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया।
श्रद्धालुओं ने माता का पाया प्रसाद
मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। वहीं आज मार्गशीर्ष माह का अंतिम गुरुवार था और पूर्णिमा भी था अत: श्रीजगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष की भांति यह आयोजन किया गया था। कल से पौष कृष्ण पक्ष प्रारंभ हो जायेगा। इसलिए यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर करीब 1000 लोगों ने श्री महालक्ष्मी का प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह पूजा स्थल में पूजन के समय सदैव की भांति गौमाता भी आकर प्रसाद ग्रहण की। वहीं सौभाग्यवश से आज किसी भक्त द्वारा पुरी से लाया हुआ महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का अभडा महाप्रसाद भी प्राप्त हुआ। माता श्री महालक्ष्मी का प्रसाद पाकर श्रद्धालुगण पुण्य के भागी बने। पवित्र अगहन माह के गुरुवार को धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीजगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट रायगढ़ के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
श्री माँ महालक्ष्मी मंदिर नवागढ़ी में पूर्णाहुति एवं महाभोग का आयोजन
प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं का लगा रेला



