रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सेठ मातुराम अग्रवाल की आज 2 दिसंबर को ग्यारहवीं पुण्य तिथि के अवसर पर संजीवनी नर्सिंग होम में उनको स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे किया गया। सर्वप्रथम उनके सुपुत्र बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने अपने पिता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इसी तरह नयन अग्रवाल (रोटरी ग्रेटर सचिव) व तरुण अग्रवाल ने भी अपने दादा जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने भावुक हृदय से कहा कि पिताजी के बताए पथ पर हम चल रहे हैं और हर संभव समाज की सेवा में उनके ही जैसे सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। उनकी कमी ताउम्र रहेगी जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उनका आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे। यही ईश्वर से प्रार्थना है।इसके पश्चात शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी उनकी तस्वीर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शहर के प्रति उनके दिए गए बहुमूल्य योगदान को स्मरण किया। वहीं उपस्थित लोगों ने स्व सेठ मातुराम अग्रवाल के सहज – सरल व सहयोग की भावना के गुणों को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व वास्तव में विराट था वे शहर की हर जनता से बड़े ही आत्मीय भाव से मिलते थे और परहित की भावना को प्रमुखता देते हुए हर समय लोगों की सेवा और सहयोग करने में कोई कमी नहीं किए। शहरवासी उनके व्यक्तित्व व बहुमूल्य योगदान को कभी विस्मृत नहीं कर पाएंगे। वहीं इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष मनीष जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मनोज बेरीवाल, सूरज जायसवाल, मोनिका इजारदार सहित सभी सदस्यगण,शहर के नामचीन चिकित्सकगण व संजीवनी नर्सिंग होम स्टॉफ सदस्यगण और गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।



