तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा विश्व एड़स दिवस 01 दिसम्बर 2025 के अवसर पर ’विश्व एड्स दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र प्रवेश द्वार, गेट क्रमांक 01, 02, 03, राबो बांध परिक्षेत्र, सीएचपी एवं गारे पालमा कार्यालय प्टध्प्ए प्टध्प्प् प्टध्प्प्प् माइंस प्रक्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों एवं ट्रकर्स को रेड रिबन, बैच, पाम्प्लेट का वितरण कर विश्व एड़स व एचआईव्ही/एड्स के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं शास.उमावि कुंजेमुरा में विद्यार्थियों के मध्य जनजागकता कार्यक्रम का आयोजन कर इस वर्ष के थीम ’व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना’ पर परिचर्चा की गई। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार ’विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर क्षेत्र में आमजनमानस, युवाओं व ट्रकर्स को जागरूक करने के लिए विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2025 तक निकटस्थ विभिन्न ग्रामों में सामुहिक परिचर्चा, वार्ता, गोष्ठी, नुक्कड नाटक के साथ पाम्प्लेट वितरण का आयोजन कर विश्व एड़स के प्रति जागरूकता के प्रयास किये जायेगें।
बहरहाल आज हम अनेक घातक बीमारियों से कुछ हद तक अपने आप को सुरक्षित रखने में सफल हुए हैं लेकिन एचआईव्ही/एड्स से नहीं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नाको की 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में लगभग 25 लाख व्यक्ति एचआईव्ही के साथ जीवन व्यतीत कर रहें हंै। गौरतलब हो कि एचआईव्ही/एड्स एक खतरनाक व जानलेवा बीमारी है। जिसका उपचार आज पर्यंत खोजा नहीं जा सका है। इसका एकमात्र उपचार सर्तकता, जागरूकता एवं समुचित जानकारी है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एचआईव्ही/एड़स पूरे विश्व के लिये एक समस्या बनी हुई है। हमारे देश में एचआईव्ही पोजिटीव लोग अधिकतर 15 से 49 आयुवर्ग के हैं, और इसी आयुवर्ग के लोग देश की उत्पादकता में योगदान करते हंै। ऐसी परिस्थिति में जानकारी ही बचाव का माध्यम है। एचआईव्ही/एड़स के निराकरण का एकमात्र उपाय जनजागरूता है, जिसके माध्यम से इसके प्रसार को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ऋ षिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर, जेपीएल तमनार ने कहा है कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए प्रतिब़द्ध है। क्षेत्र की आम जनमानस एवं युवाओं को एचआईव्ही/एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर 2025 विभिन्न जागरूकता अभियान का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माइंस ने परिचर्चा कर कहा कि यह एक घातक बीमारी है और इसका एकमात्र उपाय जागरूकता एवं सम्पूर्ण जानकारी है। वहीं अपने संदेश में जी. वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक ने कहा कि इस घातक बीमारी का एकमात्र समाधान समुचित जानकारी है। उन्होनें कहा है कि एचआईव्ही से डरने की आवश्यकता है, एचआईव्ही पॉजिटीव से नहीं।
गौरतलब हो कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा एचआईव्ही/एड्स जागरूकता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत 01 से 07 दिसम्बर 2025 तक संयंत्र, राबो बांध प्रक्षेत्र, गारे पालमा प्टध्प्ए प्टध्प्प् प्टध्प्प्प् सेजेस कुंजेमुरा, आईटीआई कसडोल सिक्यूरिटी बैरक, श्रमिक कालोनी केलो विहार, शास.उमावि धौंराभॉठा, संयत्र गेट क्रमांक 02, शास.उमावि तमनार एवं कम्यूनिटी लर्निंग सेंटर राबो एवं ट्रकर्स, में प्रश्नमंच, नुक्कड परामर्श शिविर परिचर्चा, गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जायेगें। इस दौरान जिंदल सीएसआर विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य संगिनी, ग्राम प्रेरक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेगें। वहीं आज के कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन ऋ षिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व एवं मागदर्शन में टीम सीएसआर के समस्त कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व एड्स दिवस 2025’ का आयोजन



