घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा में संचालित हो रहे साप्ताहिक बाजार के पास मुख्य मार्ग किनारे अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों व अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों पर प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए व्यवस्थित कराया है। साथ ही हिदायत दिया गया है कि अगर दोबारा पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत घरघोड़ा तथा नगर निरीक्षक की संयुक्त टीम ने बुधवार को मुख्य मार्ग किनारे अस्थायी रूप से संचालित हो रही दुकानों को व्यवस्थित कराने के लिए निकले थे। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार के अंदर व्यवस्थित रूप से दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही बाजार परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े किए जा रहे वाहनों को भी हटवाया गया, क्योंकि इन वाहनों के चलते सडक़ में बेवजह भीड़ की स्थित उत्पन हो रही थी। इससे अधिकारियों ने अवैध कब्जा किए गए स्थानों को तत्काल प्रभाव से खाली कराया गया और वाहनों को अलग से पार्किंग स्थल चिह्नित कर चालकों को व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े करने के निर्देश दिए। ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बनती थी जाम की स्थिति
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सडक़ किनारे दुकान लगाए जाने के कारण वाहन चालक भी सडक़ में ही अपने वाहनों को खड़े कर दे रहे थे, इससे हर हमेशा जाम की स्थिति बन रही थी, जिसको देखते हुए व्यवस्थित कराया गया। ऐसे में अब राहगीरों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि अब हर बाजार के दिन प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच कर इसका जायजा लिया जाएगा। इस दौरान अगर कोई व्यवसायी सडक़ किनारे दुकान लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सप्ताहिक बाजार में फैली अव्यवस्था से रुबरु हुए एसडीएम
सडक़ किनारे संचालित हो रही दुकानों व वाहनों को कराया गया व्यवस्थित



