जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत कलेक्टर रोहित व्यास और जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सीईओ अभिषेक कुमार के निर्देश पर योनेक्स सनराइज 24 वीं स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन आगामी 12 से 16 दिसंबर तक जशपुर के रणजीता स्टेडियम के पास स्थित बैडमिंटन इन्डोर स्टेडियम में किया जा रहा है। कलेक्टर रोहित व्यास ने बैडमिंटन खेल के प्रोत्साहन के लिए ह्यद्वड्डह्यद्धञ्चछ्वड्डह्यद्धश्चह्वह्म् कार्यक्रम प्रारंभ किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और जशपुर की प्राकृतिक वादियों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है। जिला प्रशासन के द्वारा जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष, सहायक कलेक्टर श्री फड़तरे अनिकेत अशोक को बैडमिंटन चैंपियनशिप का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हीं के मार्गदर्शन और देखरेख में चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वासराव मस्के और जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विनोद गुप्ता ने जशपुर जिले के खिलाडिय़ों को चैंपियनशिप में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि के संबंध में आधिकारिक रूप से सूचना जारी की है। जशपुर जिले के सभी इच्छुक खिलाडिय़ों को अपना आवेदन 29 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे तक सचिव, जिला बैडमिंटन संघ जशपुर के कार्यालय संकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।सभी श्रेणी के एकल मैच के लिए रू. 500 प्रवेश शुल्क और युगल मैच के लिए ?1000 प्रवेश शुल्क निर्धारित है।
सभी खिलाडिय़ों के पास वर्ष 2025- 26 के लिए छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन की आईडी होना अनिवार्य होगा। सीजीबीए आईडी प्राप्त करने के लिए 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाडिय़ों को आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा कक्षा दसवीं तथा 12वीं की अंकसूची की छाया प्रति जमा करनी होगी। जबकि 19 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर जमा करना होगा। साथ ही सभी खिलाडिय़ों को सीजीबीए आईडी प्राप्त करने हेतु 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन रायपुर के नाम से बनाकर प्रस्तुत करना होगा, विलंब से जमा होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन और सीजीबीए आईडी हेतु निर्धारित प्रपत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता के ग्रुप सहित विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित किए गए हैं। इसे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से भी प्राप्त किया जा सकता है। प्रतियोगिता में पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल इवेंट शामिल होंगे। ?विजेताओं को 10,000 -12000 रुपये, उपविजेताओं को 8,000 -10000 रुपये, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सभी खिलाडिय़ों को 2,000 रुपये नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी श्रेणियों के एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले खिलाडिय़ों को भी 1,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाडिय़ों को ज़ोन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा। आवेदन से संबंधित मार्गदर्शन के लिए अवनीश पांडेय 7828697878, सुजीत सिंह 9329441714 से संपर्क किया जा सकता है।
2 से 16 दिसंबर तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित
जिला बैडमिंटन संघ जशपुर ने जारी की आवेदन करने की प्रक्रिया और तिथि



