रायगढ़। सोमवार शाम को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से 50 यात्रियों को बदन बस झारखंड जा रही थी, इस दौरान धरमजयगढ़ के पास पहुंची थी, तभी चालक बस से नियंत्रण खो दिया, इससे बस अनियंत्रित होकर पेंड से टकराकर सडक़ किनारे पलट गई, इससे 8 यात्री घायल हो गए थे, जिनका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से जपला (झारखंड) जाने वाली बदन बस हर दिन की तरह सोमवार शाम करीब 5 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से अपने गंतव्य के लिए निकली थी। रात करीब 8 बजे के आसपास धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा-आमापाली के बीच स्थित पुलिया के पास बस पहुंची ही थी कि ड्राइवर ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस को सडक़ के बाईं ओर उतार दिया। इससे बस पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे से सवार में सवार 7-8 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45-50 यात्री मौजूद थे। बस पलटते ही यात्रियों में हडक़ंप मच गया, वहीं यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और बस से यात्रियों को निकालने में जुट गए, इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए धरमजयगढ़ सीविल अस्पताल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि बाकी यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतब्य के लिए रवाना किया गया है।
इन यात्रियों को आई थी चोट
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल यात्रियों में विपिन कुमार चंद्रवंशी, अतीश कुमार चंद्रवंशी और रंजीत कुमार राम के हाथ, माथे और पीठ में चोटें आईं थी, जबकि अन्य यात्री हल्की चोट पहुंची थी, इससे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं यात्रियों का कहना था कि सडक़ खाली होने के कारण बस चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए जा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है, वहीं गनिमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई है।
चालक पर अपराध दर्ज
इस मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने झारखंड के पलामू जिला, कुशा नारायणपुर निवासी राहुल कुमार चंद्रवंशी की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 184-एलकेएस, 125(ए)-बीएनएस और 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
रायगढ़ से झारखंड जा रही बदन बस पलटी, 8 यात्री घायल
पुलिस ने चालक के खिलाफ किया अपराध दर्ज



