रायगढ़। बीती रात एनएच-49 पर खड़ी ट्रक से कार टकराने से उसमें सवार शिक्षक की मौत हो गई तो वहीं कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दूसरी घटना में एनएच-200 पर एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक चालक भाजपा पार्षद को अपनी चपेट में लिया इससे मौके पर ही उसक मौत हो गई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुरदा निवासी विरेंद्र सिंह रठिया जो पेशे से शिक्षक थे और ग्राम कुशवाबहरी स्कूल में पदस्थ थे, बुधवार को किसी काम से कार में सवार होकर रायपुर गए थे और वहां से देर शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे, इस दौरान रायगढ़-खरसिया एनएच-49 पर पहुंचे ही थे कि ग्राम पतरापाली के पास पहुंचे तो एनएच किनारे कतार में ट्रकें खड़ी थी, इस दौरान चालक विक्रम महंत को सडक़ किनारे खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दिया, इससे इनकी कार ट्रक से जाकर टकरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, इससे कार में सवार शिक्षक विरेंद्र सिंह राठिया की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं कार चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना तत्काल भूपदेवपुर पुलिस को दिया। जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल खरसिया सिविल अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही शिक्षक विरेंद्र राठिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं कार चालक विक्रम महंत को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। गुरुवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही उक्त ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अव्यवस्थित पार्किंग के चलते हुआ हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो इस मार्ग पर भारी वाहन चालकों द्वारा हर हमेशा सडक़ किनारे अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को खड़े कर चले जाते हैं। जिसके चलते कभी बाइक चालक तो कभी कार चालकों को रात के अंधेरे में दिखाई नहंी देने के कारण जाकर टकरा जाते हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों लगभग सभी वाहनों एलईडी लाईट लगी रहती है, इससे जब सामने से कोई वाहन गुजरता है तो कुछ देर तक दिखाई नहीं देता है, जिससे सडक़ किनारे खड़ी वाहनों से जाकर टकरा जाते हैं। साथ ही भारी वाहनों को खड़ी करने के बाद चालक उसका पार्किंग लाइट भी नहीं जलाते हैं, जो हमेशा हादसों का कारण बन रहा है। यही कारण था कि बीती रात शिक्षक की कार खड़ी ट्रक से टकराने से उसकी मौत हुई है।
ट्रेलर की ठोकर से पार्षद की मौत

दूसरी घटना में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा पार्षद नंदकुमार यादव (54 वर्ष) बुधवार को सुबह बाइक से अपनी सास को छोडऩे के एि अपने ससुराल जामपाली गया था, जहां छोडऩे के बाद वह वापस अपने अपने गांव किरोड़ीमलनगर लौट रहा था, इस दौरान नेशनल हाइवे-200 पर कुशवाबहरी स्थित भागीरथी द्वार के पास पहुंचा ही था कि पिछे से एक चालक ट्रेलर वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चालते हुए आया और नंदकुमार यादव को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ट्रेलर से ठोकर लगते नंदकुमार यादव बाइक समेत सडक़ में गिरने से ट्रेलर का पिछला चक्का उसके सिर पर ही चढ़ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भूपवदेवपुर पुलिस ने उसके शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं गुरुवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



