रायगढ़। दिल्ली के एक व्यवसायी घर से नाराज होकर रायगढ़ आ गया था, और ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुडग़ांव निवासी राजेश यादव पिता तनवर सिंह यादव (40वर्ष) गुणवगांव में ही चिप्स-कुरकुरे का व्यवसाय करता था, ऐसे में विगत किसी बात को लेकर घर में तनाव होने पर बगैर बताए ही तीन दिन पहले घर से निकल गया था, जिससे उसके परिजन वहां तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला, ऐसे में राजेश किसी ट्रेन से रायगढ़ आ गया और बुधवार को दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनिया नगर स्थित अप मेन लाइन पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर लिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को अज्ञात मानते हुए जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके जेब की तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिला, जिसके जांच के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी। इससे गुरुवार को सुबह उसके परिजन पहुंचे तो उनका बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस संंबंध में परिजनों ने बताया कि उसका बिजनेश भी काफी बेहतर चल रहा था, लेकिन घर में किसी बात को लेकर विवाद होने से वह तनाव में आकर घर से निकल गया था और रायगढ़ में आकर खुदकुशी किया है।
ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
रायगढ़। चलती ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, घटना की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को रायगढ़ स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दिया कि राबर्टशन स्टेशन के यार्ड लाइन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, इससे जीआरपी टीम मौके पर पहुंच कर जांच किया तो पता चला कि बिलासपुर की तरफ मेन लाइन में करीब 30 साल के एक युवक की लाश पड़ी थी, जिसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। ऐसे में पुलिस ने उसे शव को मेडिकल कालेज अस्पताल के मरच्यूरी में शव रखवाते हुए पतासाजी में जुटी है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि उक्त मृतक किसी ट्रेन में सफर कर रहा होगा और गेट पर बैठे होने के कारण गिरने से उसकी मौत हुई है।



