खरसिया। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बने लगभग दो साल होने को आ रहा हैं। परंतु लोक निर्माण विभाग के स्वागत द्वार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर लगी हुई थी जिसका तस्वीर सहित नवीन कदम में प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद गुरुवार को खरसिया का लोक निर्माण विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर हटाकर छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर लगाई गई है।
अब ज्वलंत सवाल यह है कि गफलत की नींद सोने वाले इस प्रकार की लापरवाही करने वाले खरसिया के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर क्या साय सरकार कोई कार्यवाही करेगी उनकी लापरवाही की कोई सजा देगी।
नवीन कदम की खबर का हुआ असर – अंतत: विभाग को लगानी ही पड़ी सीएम साय की फोटो



