रायगढ़। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने एक बार फिर अपने संवेदनशील और मानवीय नेतृत्व का परिचय दिया है। रायपुर में उपचाररत बोरिदा गाँव के त्रिलोचन चौहान के निधन के बाद उनके परिवार पर लगभग 90 हजार रुपये का अस्पताल बिल बकाया था। आर्थिक संकट से जूझ रहे इस पीडि़त परिवार की मदद के लिए स्वयं आगे आते हुए ओपी चौधरी ने पूरा खर्च वहन किया और उन्हें राहत प्रदान की। वित्त मंत्री ने न केवल अस्पताल का बिल चुकाया, बल्कि एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए अंतिम संस्कार से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया भी सुनिश्चित कराई। उनकी यह संवेदनशीलता विकास की राजनीति के साथ-साथ मानवता की एक उज्जवल मिसाल के रूप में सामने आई है।
चौहान परिवार के प्रति यह सहयोग केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि समाज के प्रति गहरी करुणा, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना का प्रतीक है। उनके इस मानवीय कदम के बाद रायगढ़ जिला चौहान समाज ने अपना आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, जनपद अध्यक्ष पुसौर श्रीमती हेमलता हरिशंकर चौहान, जनपद अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती सुजाता शुकलाल चौहान, जिलाध्यक्ष देवप्रसाद चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर चौहान, महासचिव संतोष चौहान, महावीर गुरुजी, डीएसपी कुंजराम चौहान, तथा समाज के अनेक वरिष्ठजन शामिल रहे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने कहा कि ओपी चौधरी जैसे संवेदनशील नेता ही जनसेवा के सच्चे अर्थ को परिभाषित करते हैं। आज जब राजनीति अकसर स्वार्थ से जोड़ी जाती है, ऐसे समय में उनका यह कदम स्मरण कराता है कि वास्तविक नेतृत्व का आधार मानवता ही है। मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा यह कार्य ओपी चौधरी को एक सच्चे ‘जनसेवक’ के रूप में जनता के हृदय में और अधिक सुदृढ़ करता है।
मानवता की मिसाल बने वित्त मंत्री ओपी चौधरी, चौहान समाज ने किया आभार व्यक्त



