खरसिया। नगर के लचर हो चुके सिविल हॉस्पिटल की अपनी अथक मेहनत से दशा दिशा सुधारने और हॉस्पिटल के सुचारू संचालन में महती भूमिका निभाने वाले नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग अब नगरपालिका क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी की दशा दिशा सुधारने और उनके सुचारू संचालन और उनकी कमियों को दूर करने के लिए आज कमल गर्ग द्वारा प्राथमिक शाला बालमंदिर एवं लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय खरसिया का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एल एन पटेल उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद गिरधारी गवेल, दीपक गोयल तथा अन्य पार्षदों के साथ निरीक्षण किया। विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था, पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़वासियों को उच्चस्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य मिल सके इसके लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य कर रही है। इस संबंध में आज स्कूलों का निरीक्षण करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से चर्चा की और पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार की उन्हें होने वाली परेशानियों के संबंध में जानकारी हासिल की, आने वाले दिनों में शासन के सहयोग से हमारे द्वारा सभी स्कूलों में और आंगनबाड़ी केन्द्रों में शैक्षणिक व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता एवं मूलभूत सुविधा, स्कूलों की आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति सहित स्कूलों में साफ सफाई क्लासरूम में छात्र छात्राओं के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और शिक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके इसके लिए स्कूलों का निरीक्षण कर वहां की कमियों को दूर करने के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।



