रायगढ़। एक युवक अपनी पत्नी को लेकर बाइक से बाजार करने रायगढ़ आया था, जहां से वापस जाते समय उसकी बाइक अंनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गिर गई, इससे युवक की मौत हो गई तो उसकी पत्नी घायल हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे रेगड़ा निवासी अजय मिंज पिता सुदर्शन मिंज (29 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता है। ऐसे में रविवार को काम पर न जाकर अपनी पत्नी के साथ पड़ोसी की बाइक लेकर रायगढ़ बाजार करने आया था, जहां बाजार करने के बाद दोपहर बाद दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान गांव के पास पहुंचे ही थे कि नीचे पारा मुख्य मार्ग में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, इससे दोनों बाइक समेत सडक़ में गिरकर घायल हो गए, वहीं हादसे के बाद उसकी पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही अजय मिंज को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसकी पत्नी को हल्की चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहर सेवन कर महिला ने दी जान
रायगढ़. एक महिला ने शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बड़े अतरमुड़ा निवासी सरस्वती सोलंकी पति दुरदेशी सोलंकी (65 वर्ष) दोनों शराब पीने के आदी थे, ऐसे में विगत 15 नवंबर को रात में पती-पत्नी ने जमकर शराब का सेवन किया, इसके बाद दोनों सो गए, इस दौरान रात करीब 12 बजे सरस्वती सोलंकी घर के आंगन में गई तो अनियंत्रित होकर गिर गई, उसके शोर मचाने पर उसका पति वहां पहुंचा तो उसने बताई कि जहर सेवन की है, इससे उसके परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे। भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान 16 नवंबर की शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक से गिरे युवक ने दम तोड़ा



