रायगढ़। जिले में शनिवार रात छाल रोड पर खड़े वाहनों से चोरों ने लगभग 350 लीटर से ज्यादा डीजल चोरी कर मौके से फरार हो गए। यह घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात छाल-हाटी रोड पर बेहराम गांव के पास कुछ ट्रक और डंपर खड़े थे। एक डंपर खराब था, इसलिए कुछ वाहन रात भर वहीं रुके हुए थे। रात करीब डेढ़ बजे एक स्कॉर्पियो में सवार डीजल चोर वहां पहुंचे और मौका देखकर खड़ी गाडिय़ों से डीजल निकालने लगे। इसी दौरान कुछ ड्राइवरों की नींद खुल गई, उन्होंने शोर भी मचाया, तो चोर वहां से भाग गए। लेकिन बाद में वे फिर लौटे और लगभग 3-4 गाडिय़ों से 350 लीटर से ज्यादा डीजल चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस इलाके में काफी समय से डीजल चोर सक्रिय हैं और रात 1 बजे के बाद अक्सर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
मध्य प्रदेश के उमरिया निवासी दीपक बल ने बताया कि वह डंपर का ड्राइवर है। शनिवार रात वह अपना डंपर लेकर रायगढ़ की ओर आ रहा था। छाल–हाटी रोड पर उसका वाहन खराब हो गया, इसलिए वह रात करीब 9 बजे खाना खाकर सो गया। लगभग डेढ़ बजे एक स्कॉर्पियो में आए डीजल चोर उसके वाहन से डीजल निकालने लगे। शोर से उसकी नींद खुल गई, लेकिन चोरों के पास हथियार थे, इसलिए वह डर के कारण बाहर नहीं निकला। उसने डायल 112 पर कॉल भी किया, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह रात करीब 1 बजे वहां आया था। घटना करीब डेढ़ बजे हुई। उस समय वहां कई बड़ी गाडिय़ां खड़ी थीं। तभी डीजल चोरों ने अलग-अलग वाहनों से 350 लीटर से ज्यादा डीजल चोरी कर लिया। मामले की जानकारी लेने के लिए छाल थाना प्रभारी को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इस वजह से उनसे बात नहीं हो पाई और यह भी पता नहीं चल सका कि इस घटना की एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं।
खड़ी गाडिय़ों से हो रही डीजल की चोरी
रात में स्कोर्पियों से पहुंचकर दे रहे घटना को अंजाम, लंबे समय से डीजल चोर सक्रिय



