जशपुरनगर। पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु 14 नवंबर से 20 नवंबर तक विशेष कार्यक्रम ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ मना रही है। 14 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में सिटी कोतवाली जशपुर परिसर में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों के द्वारा उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की शभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, अध्यक्ष नगर पालिका अरविंद भगत के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित कर बताया गया कि, वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल फोन का उपयोग जरूरी हो गया है, परंतु बच्चों से अपील है कि वे मोबाइल फोन का सीमित उपयोग करें, आवश्यक होने पर पढ़ाई हेतु उसका उपयोग करें, यदि उनके मोबाइल पर अनावश्यक व अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन पर परेशान करने पर भयभीत न हो, उनकी जानकारी तत्काल अपने माता पिता के माध्यम से पुलिस को दे, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ही है साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा बच्चों से अच्छे से पढ़ाई कर, उचित आचरण का पालन करते हुए, जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु अपील की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि,बच्चे देश के भविष्य हैं, देश मजबूत कंधों में हो, इसके लिए, बच्चों का पालन पोषण स्वस्थ, स्वच्छ व सुरक्षित माहौल में हो,उन्हें अपनी सुरक्षा व अधिकारों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए पुलिस के द्वारा एक सप्ताह का बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बच्चों उनके अधिकारों तथा सुरक्षा सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों से भी अवगत कराने हेतु उन्हें जागरूक किया जावेगा। साथ ही बाल सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम की रूप रेखा से भी अवगत कराते हुए कहा, कार्यक्रम के दौरान पुलिस को जनता फ्रेंडली बनाने के लिए बच्चों को थाना चौकियों का भ्रमण भी कराया जावेगा, जिससे उन्हें पुलिस की कार्यशैली के संबंध में जानकारी मिल सके। उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के द्वारा बच्चों को मानव तस्करी, उनके मौलिक अधिकारों, मानव तस्करी, यातायात नियमों के पालन के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए, उन्हें उनके मौलिक अधिकारों, गुड टच, बेड टच, बच्चों के लिए बने कानूनी प्रावधानों जैसे पॉस्को एक्ट, जे जे एक्ट, के संबंध में जानकारी देना, व साथ ही सायबर फ्रॉड, नशा के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी तथा यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करना है।
कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार है,14 नवंबर 25 को बाल सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ,15 नवंबर 25 को स्कूल/कालेजों/अन्य शैक्षणिक संस्थान में जाकर पुलिस के द्वारा बच्चों को उनकी सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा, दिनांक 16 नवंबर 25 को पुलिस सार्वजनिक क्षेत्र ( बस स्टेशन, पार्क) इत्यादि में जाकर बच्चों को जागरूक करेगी। 17 नवंबर 25 को बच्चों को,पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से, ाना/ चौकी का भ्रमण कराया जाएगा।18 नवंबर 25 को विभिन्न प्रकार के बाल देखरेख संस्थान जैसे, बाल गृह, बाल संप्रेषण गृह, इत्यादि के बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराया जायेगा। 19 नवंबर को हॉस्टल/छात्रावास के बच्चों को जागरूक किया जावेगा तथा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन दिनांक 20.11.25 को छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।
बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, मैनेजर राम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, डी एस पी मंजुलता बाज,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे सहित विद्यालयीन छात्र छात्राएं व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जशपुर पुलिस मना रही है ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’
नपा अध्यक्ष अरविंद भगत की मुख्य आतिथ्य व एसएसपी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ



