रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में विगत दिवस बाल दिवस के अवसर पर नन्हें कदम स्कूल में नन्हें कदम सुरक्षा की ओर सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नन्हें कदम स्कूल में बच्चों के लिए सडक़ सुरक्षा जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
बच्चों को कम उम्र से ही सुरक्षित यातायात की समझ देने का यह प्रयास उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया गया। इसी तरह लॉयंस क्लब शिखा रात्रे व शिक्षकों ने बच्चों को सडक़ सुरक्षा के महत्व और ट्रैफिक़ नियमों की जानकारी दी व बच्चों को सडक़ पार करने के सुरक्षित तरीक़े बताए गए- जैसे ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग सिग्नल लाइट्स की पहचान, दाएँ-बाएँ देखकर चलना आदि और हेलमेट, सीट बेल्ट और अनुशासित ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को मनोरंजक तरीक़े से समझाया गया। वहीं बच्चों ने भी सेफ ड्रईव-सेफ लाईफ के संदेश को उत्साह के साथ अपनाया। विद्यालय में चार्ट, चित्रों और उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को सरल और प्रभावी रोड सेफ्टी शिक्षा दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इसी तरह मिनी मिराइकल स्कूल हंडी चौक में भी बच्चों के लिए हरियाली की कलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को शीड्स बॉल्स पेन और शीड्स पेंसिल वितरित कर प्रकृति के प्रति जुड़े रहने का संदेश दिया।
बाल दिवस पर नन्हें कदम सुरक्षा की ओर कार्यक्रम का आयोजन
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की अभिनव पहल



