रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 7 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर देने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा धान खरीदी के लिए 15,000 करोड़ की गारंटी और 11,200 करोड़ अतिरिक्त स्वीकृति दी गई है। सार्वजनिक उपक्रम विभाग का वाणिज्य-उद्योग विभाग में विलय। बीस सूत्रीय विभाग का योजना-आर्थिक-सांख्यिकी विभाग में विलय किया जाएगा। इसके साथ ही दलहन-तिलहन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन पीएसएस योजना के तहत जारी रहेगा। ईडब्ल्यूएस-एलआईजी के अविकृत मकान किसी भी आय वर्ग को बेचने की अनुमति दी गई है। बल्क पर्चेस में व्यक्ति/संस्था कई मकान खरीद सकेगी, लेकिन सरकार से कोई अनुदान नहीं मिलेगा।
रायपुर स्टेडियम को लीज पर चलाएगा छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ
धान खरीदी के लिए 15,000 करोड़ की गारंटी



