खरसिया। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सरस्वती शिशु मंदिर, पीएमश्री आत्मानन्द स्कूल, वंदेमातरम स्कूल, के विद्यार्थियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बाल दिवस उत्साह उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर कमल गर्ग ने विद्यार्थियों के साथ विभिन्न खेलों और परिचर्चा में भाग लेते हुए विद्यार्थियों के बीच बैठकर उनके साथ भोजन भी किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को आनंदमय और यादगार बना दिया। इस अवसर पर कमल गर्ग ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की बधाई दी और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर
नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा पार्षद गिरधारी गवेल साहिल शर्मा, आनंद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सहित सरस्वती शिशु मंदिर पीएम श्री आत्मानन्द स्कूल वंदे मातरम स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था।
वंदे मातरम स्कूल बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए कमल गर्ग
वंदे मातरम स्कूल के संस्थापक संरक्षक कमल गर्ग बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज बाल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं वंदे मातरम स्कूल, खरसिया में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बच्चों की उत्साहपूर्ण ऊर्जा, मासूम मुस्कानें और उनकी प्रतिभा से भरी प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को आनंदमय और यादगार बना दिया।विभिन्न खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बच्चों की रचनात्मकता को देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ।सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! ऐसे ही मुस्कुराते रहें, आगे बढ़ते रहें और अपने सपनों को साकार करें।
स्कूली बच्चों के साथ पालिकाध्यक्ष कमल गर्ग ने मनाया बाल दिवस
विभिन्न खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 स्कूलों के विद्यार्थियों संग उत्साह से हुआ आयोजन



