रायगढ़। जिले में दहेज उत्पीडऩ का एक मामला सामने आया है। ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगा है। पीडि़ता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना क्षेत्र के गंज पीछे की रहने वाली श्रुति शर्मा (24) की शादी दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र के वर्धा जिले के ग्राम भामटीपुरा निवासी विशाल पटियाल से सामाजिक रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के अगले ही दिन से पति विशाल पटियाल, ससुर राजेश पटियाल, सास अनिता पटियाल और जेठ राहुल पटियाल ने उसे दहेज में घटिया सामान लाने की बात कहकर ताने देना और मारपीट करना शुरू कर दिया।
पीडि़ता ने बताया कि ससुराल पक्ष बार-बार उसके मायके में फोन कर कभी 50 हजार तो कभी 1 लाख रुपए लाने का दबाव डालते थे। जब वह इसका विरोध करती, तो उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी। लगातार प्रताडऩा झेलने के बाद भी श्रुति ने समझौते की कोशिश की, लेकिन 13 अक्टूबर 2025 को उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने मायके लौटी और महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई।
काउंसलिंग में भी नहीं माने ससुराल वाले
महिला थाना पुलिस ने 6 नवंबर को दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया, लेकिन ससुराल पक्ष ने श्रुति को अपने साथ ले जाने से इनकार करते हुए तलाक की बात कही। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेजलोभियों ने फिर एक नवविवाहिता को घर से खदेड़ा
घटिया सामान लाने का ताना देकर की मारपीट



