खरसिया। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तूरेकेला खरसिया के पूर्व प्रबंधक ललित साहू पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने और समिति के बैंक खाते से ?15,70,796 की अवैध निकासी करने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, खरीफ वर्ष 2025-26 के दौरान समिति द्वारा किसानों को खाद वितरण के लिए उनके चेक पर हस्ताक्षर लेकर बैंक को ऋण हेतु भेज दिया गया था। किसानों के वस्तु खाते से खाद की राशि समायोजन भी कर ली गई, लेकिन अब तक किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे किसानों को फसल क्षति और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इसी बीच, समिति से संबंधित एक अन्य मामले में यह भी सामने आया है कि पूर्व प्रबंधक ललित साहू ने अपने कार्यकाल के दौरान समिति के अपेक्स बैंक खरसिया के बचत खाते से बिना किसी समिति कार्यवाही के अवैध रूप से ?15,70,796/- की निकासी की है। यह राशि समिति की कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज नहीं है, जिससे संस्था को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों और समिति सदस्यों ने इस मामले में कलेक्टर रायगढ़ से शिकायत कर तत्काल जांच और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि निकाली गई राशि को समिति के खाते में वापस जमा कराया जाए।



