रायगढ़। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत योजना के तहत मंगलवार को सिविल अस्पताल खरसिया में 50 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान शारदा एनर्जी नहरपाली, रायगढ़ के सहयोग से टीबी मरीजों को पोषण सामग्री से युक्त फूड बास्केट प्रदान किए गए। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायता करना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य अमले द्वारा सभी मरीजों को नियमित रूप से दवाई का सेवन करने, पौष्टिक आहार लेने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी गई। साथ ही, उपस्थित चिकित्सकों ने टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और जागरूकता के लिए समुदाय को सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डॉ.वीएस राठिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ.जी.के.चौधरी, सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर ललीता राठिया, सुनील कुमार यादव जिला पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर, गोपाल कृष्ण साहू सांख्यिकी सहायक, श्रीमती प्रमिला साहू ट्रीटमेंट सुपरवाइजर टीबी, शारदा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सीएमओ डॉक्टर महेश लाल, अतीत नामदेव एचआर हेड, मिस्टर सुनील कांतिकार फाइनेंस हेड, डॉ नीरज सिंह चंदेल एफएमओ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



