रायपुर। दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके से 13 लोगों की मौत हो गई है। ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की जा रही है। वहीं रायपुर में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सडक़ से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग की जा रही है। रायपुर एसएसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी एजेंसी अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई है। पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, एयरपोर्ट आदि जगहों पर निगरानी करने और संदिग्धों पर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।
कंट्रोल रूम से नजर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी डीसीपी/एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सडक़ों पर तैनात करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी एसपी/डीसीपी खुद निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएं। कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी पूरी तरह से की जाए ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।
धमाके को लेकर पीएम मोदी ने गृहमंत्री शाह से की बात

दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास धमाके को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की है. उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली है. इसके अलावा खबर है कि, अमित शाह ने आईबी चीफ से घटना को लेकर जानकारी हासिल की है. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि, धमाके की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन एनआईए की टीम इस वक्त मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.
बता दें कि, यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके के कारण पास खड़े 8 वाहनों में आग लग गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। अग्निशमन की 7 टीमों ने आग बुझा दी है। इस धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली के अलावा मुंबई और यूपी में भी अलर्ट घोषित कर दिया है. इसके अलावा राम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था. एनआईए की टीम मौके पर पहुँच चुकी हैं. धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद दिल्ली में मेट्रो गेट 4 बंद कर दिया गया है. खबर है कि, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धमाके को लेकर आईबी चीफ से जानकारी हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली पुलिस को मामले की जल्द जांच करने को कहा है.
सीएम साय ने घटना को बताया दुखद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के लाल किले के समीप कार में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक बताया है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। बता दें कि इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। केंद्र सरकार और सभी संबंधित केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा कर रही हैं। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शांति और संयम की अपील करते हुए कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण प्रयास हमारे संकल्प, साहस और एकता को कमजोर नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में देश के सभी नागरिक पीडि़त परिवारों के साथ हैं।



