रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की महिला सदस्यों ने विगत 5नवंबर को स्थापना दिवस एवं दीवाली मिलन समारोह बहुत ही उत्साह पूर्वक ढंग से मनाया।विगत 5 नवंबर 2010 में महिलाओं के कार्य कुशलता की क्षमता को देखते हुए इस क्लब की स्थापना की गई अत: क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति अग्रवाल की पहल से एवं समस्त सदस्यों की योगदान से चार्टर्ड मेंबर का सम्मान किया गया। इस क्लब की उत्तरोत्तर कामयाबी एवं विकास के लिए श्रीमती राधा रानी केजरीवाल ने काफी सुंदर तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया एवं चार्टर्ड मेंबर्स के कार्यों की सराहना की एवं इसी प्रकार हमेशा मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा की 5नवंबर को चार्टर्ड डे के रूप में मनाया गया एवं दीपोत्सव दिवाली के पर्व समारोह के उपलक्ष में दिवाली मिलन का आयोजन किया गया।उपस्थित चार्टर्ड सदस्यों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं पुरानी यादों को याद कर सभी भाव विभोर हो गए, उनका कहना था कि उन्हें काफी स्पेशल अनुभूति हुई इस एहसास के लिए सदस्यों ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया। दिवाली मिलन समारोह के उपलक्ष में हाउसिं एवं अन्य गेम का राधा रानी केजरीवाल एवं श्रीमती स्वीटी गुप्ता द्वारा सफल संचालन किया गया। तत्पश्चात स्वल्पाहार का भी सभी ने लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी मेंबर्स ने बढ़-चढक़र भाग लिया एवं अपना योगदान दिया।कार्यक्रम के बाद क्लब के दो सदस्य जिनका जन्मदिवस नवंबर के महीने में आता है उनका केक कटवा कर सभी ने बर्थडे मनाया। कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति अग्रवाल,सचिव श्रीमती रिंकी सोनी,ट्रेजर श्रीमती बिंदिया मोदी, एडिटर श्रीमती बीना अग्रवाल, चार्टर्ड मेंबर्स श्रीमती रश्मि अग्रवाल, श्रीमती राखी संथालीया एवं पॉसट प्रेसिडेंट श्रीमती सपना अग्रवाल और अन्य सदस्यों में श्रीमती स्वीटी गुप्ता, श्रीमती राधा रानी केजरीवाल, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती साधना अग्रवाल श्रीमती मनीषा अग्रवाल, श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती हेमलता अगरवाल की सराहनी उपस्थिति रही।



