रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के त्वरित और नियमानुसार निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनसुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता में लें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की 69 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में किसानों से नगद एवं लिकिंग में धान खरीदी 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक की जाएगी। उन्होंने उपार्जन केंद्रों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और नोडल अधिकारियों को प्रत्येक केंद्र का भौतिक सत्यापन कर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर व यूपीएस, इंटरनेट कनेक्शन, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट, बारदाना, पेयजल, शौचालय, मानव संसाधन, तारपोलिन और सीसीटीवी कैमरा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान परिवहन पर नियंत्रण हेतु 10 अंतरराज्यीय एवं 15 आंतरिक चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहाँ तीन पालियों में 24 घंटे निगरानी दल तैनात है। कलेक्टर ने बिचौलियों एवं कोचियों की सूची बनाकर अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के मरीजों के लिए टेली मेडिसिन सेवा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा से मरीजों को अपने ही स्वास्थ्य केंद्र से विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन परामर्श प्राप्त हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार रोस्टर के अनुसार रोजाना विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे मेडिसिन, अस्थिरोग, स्त्रीरोग, शिशु रोग और नेत्र रोग के चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सेवा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
बच्चों को नियमित पोषण आहार उपलब्ध कराएं
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, पोषण ट्रैकर, भवन निर्माण, विद्युत कनेक्शन एवं एलपीजी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने क्रिटिकल केयर यूनिट एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में पाई जा रही अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्कूलों में एलपीजी आधारित मध्यान्ह भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति और समग्र शिक्षा मिशन के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों की सूची तैयार कर जल्द कार्यवाही की जाए, ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न रहे।
जनसुविधाओं को ध्यान में रखकर गंभीरतापूर्वक करें कार्य
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत रहकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने जनशिकायत, सीएम जनदर्शन, पीजीएन और अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण किया जाए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो एवं श्री रवि राही, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा एवं श्रीमती पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, सभी अनुविभागों के एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी की शुरुआत को लेकर उपार्जन केंद्रों में तैयारियां तेज
जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में बुनियादी और मूलभूत तैयारियां सुनिश्चित करें- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, नोडल अधिकरियों को सभी धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए सख्त निर्देश



