जशपुरनगर। पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से अनाचार करने और उसके गर्भवती होने पर शादी से मुकर जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय पीडि़ता मई 2025 में बगीचा क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इसी दौरान उसकी पहचान ग्राम निवासी 21 वर्षीय वीरेन्द्र विश्वकर्मा से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शादी समारोह के दौरान करीब सात दिनों तक आरोपी ने इसी बहाने युवती का शारीरिक शोषण किया। कुछ महीनों बाद पीडि़ता गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद पीडि़ता ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चूंकि घटना स्थल बगीचा थाना क्षेत्र में था, इसलिए प्रकरण को शून्य अपराध के रूप में दर्ज कर जांच के लिए बगीचा थाने भेजा गया। यहां अपराध क्रमांक 233/2025 के तहत बीएनएस की धारा 69 में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य और गवाहों के बयान एकत्र किए। पूछताछ में आरोपी वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इन आधारों पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने पुष्टि की कि बगीचा क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसएसपी ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्मर्
प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने बनाई दूरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार



