जशपुरनगर। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, जहां गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ा रही है, वहीं गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपियों को भी। विशेष अभियान चला, ढूंढ कर गिरफ्तार भी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05.11.25 को जशपुर पुलिस के द्वारा पुन:, चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुल्लू से 10 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है व थाना थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत, वर्ष 2024 के एक गौ तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी इमरोज अंसारी को जशपुर पुलिस की टीम, लोहरदगा झारखंड से हिरासत में लेकर वापस आई है।
चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.25 को चौकी सोन क्यारी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति, ग्राम गुल्लू, जंगल के रास्ते, भारी मात्रा में गौ वंशों को, पैदल मारते पीटते हुए, हांक कर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम गुल्लू की ओर रवाना हुआ गया, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, ग्राम गुल्लू के जंगल में तस्करों को, पकडऩे हेतु, जब घेराबंदी की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस को देख आरोपी तस्कर, जंगल का फायदा उठा, गौ वंशों को छोड़ कर फरार हो गए, पुलिस के द्वारा मौके से 10 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व फरार तस्करों की पातासाजी की जा रही है।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की बरामदगी में, चौकी प्रभारी सोन क्यारी, सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज व नगर सैनिक शिव शंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जशपुर पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2024 के गौ तस्करी के प्रकरण में फरार एक आरोपी इमरोज़ खान को, लोहरदगा झारखंड से हिरासत में लेकर, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2024 में थाना तुमला पुलिस के द्वारा, ग्राम बारो एक छोटा हाथी वाहन क्रमांक छ्व ॥ 01 9753 से तीन नग गौ वंशों को, तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था, जिसमे की आरोपी तस्कर, वाहन सहित गौ वंशों को छोडक़र फरार हो गए थे। पुलिस के द्वारा सभी तीन नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर, तस्करी में प्रयुक्त, टाटा छोटा हाथी वाहन को भी जप्त किया था, पुलिस के द्वारा उक्त तस्करी के आरोपी इमरोज अंसारी को चिन्हित कर लिया गया था, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, अंतत: जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, लोहरदगा, झारखंड से उक्त आरोपी इमरोज अंसारी को को हिरासत में लेकर वापस लाया गया, इमरोज अंसारी के द्वार अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला कोमल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक बसंत खुटिया, व रूबेन तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी सोन क्यारी क्षेत्र से 10 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है, व तुमला क्षेत्र के एक गौ तस्करी के मामले में, फरार आरोपी को भी झारखंड राज्य से ढूंढकर गिरफ्तार किया गया है। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी है।
पुलिस ने 10 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया
एक अन्य मामले में गौ तस्करी का फरार आरोपी को भी किया गिरफ्तार



