रायपुर। प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए पुलिस आरक्षक भर्ती होनी है। पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में रिक्त पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। 17 से 19 नवंबर तक 8 जिलों में ट्रेड टेस्ट परीक्षा होगी। जानकारी के मुताबिक, 17 से 19 नवंबर 2025 तक प्रदेश के आठ जिलों रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर और कोन्डागांव में ट्रेड टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) के पदों के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेड टेस्ट एक व्यावहारिक परीक्षा है जो किसी विशिष्ट पेशे या व्यवसाय में व्यक्ति की योग्यता और कौशल का मूल्यांकन करती है। इसमें उम्मीदवार को अपने ट्रेड से संबंधित वास्तविक कार्य करना होता है, ताकि यह साबित किया जा सके कि वे नौकरी के लिए आवश्यक कौशल रखते हैं। इस टेस्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति के पास नौकरी को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से करने के लिए आवश्यक दक्षता है।
बता दें कि इस भर्ती के लिए विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था, लेकिन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कई बार विलंब और स्थगन के चलते यह भर्ती लंबित रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस भर्ती में कुल 5967 पद निर्धारित किए गए थे, हालांकि प्रक्रिया के दौरान इसमें कुछ परिवर्तन संभव है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, भर्ती परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और समय-सारणी के लिए उम्मीदवार अपने संबंधित रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी।
8 जिलों में होगी पुलिस आरक्षक भर्ती की ट्रेड टेस्ट परीक्षा
5 हजार से ज्यादा पद पर होगी भर्ती, 17 से 19 नवंबर तक परीक्षा का आयोजन



