रायपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मतदाता सूची के सत्यापन के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (स्ढ्ढक्र) सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे इस सर्वे में मतदाताओं के नाम, पते और पहचान का मिलान किया जा रहा है। सर्वे के दौरान ऐसे नाम चिह्नित किए जा रहे हैं, जो या तो दोहरी प्रविष्टियों में दर्ज हैं या अब संबंधित क्षेत्र में नहीं रहते हैं। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्ढ्ढक्र की प्रक्रिया को सही बताया है। उन्होंने कहा कि, स्ढ्ढक्र की जांच पूरी ईमानदारी से होगी तो रायपुर से एक लाख मतदाताओं के नाम हट जाएंगे। ये वो मतदाता है, जो रायपुर छोड़ चुके है या उनकी मौत हो चुकी है। सांसद ने फर्जी मतदाताओं के नाम काटने की बात कही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने नाम, पते और पहचान संबंधी जानकारी की पुष्टि कर लें। जिससे मतदाता सूची में किसी तरह की गलती न रह जाए।



