बिलासपुर। जिले में मंगलवार को कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस भीषण हादसे में ने 8 यात्री की मौत हो जाने की खबर है, वहीं 16-17 लोग घायल हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है।
रेलवे के अनुसार घायल यात्रियों का इलाज रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो में जारी है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने कई यात्रियों को बोगी से सुरक्षित बाहर निकाला है। पैसेंजर ट्रेन की बोगी को गैस कटर से काटा गया और बोगी में फंसे 2 लोगों को बाहर निकाला गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जानकारी ली है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा घोषित किया है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
वहीं कोरबा से बिलासपुर रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का समय 4-5 घंटे देरी से चल रहा है। वहीं बिलासपुर रेलवे ने घायलों की सूची जारी की है। साथ ही सूची में यह भी दर्शाया गया कि उनका किन-किन अस्पतालों में चल रहा है। रेस्क्यू टीम ने लाल खदान में हादसे के बाद यात्रियों को सीढिय़ों से नीचे उतारा और यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला। वही हादसे वाली जगह पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।
बतया जाता है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पहले गटोरा रेलवे स्टेशन से आगे लाल खदान में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है। पैसेंजर ट्रेन का इंजन खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर परिवारों और यात्रियों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए। इनमें चांपा जंक्शन, रायगढ़ और पेंड्रा रोड के लिए हेल्पलाइन नंबर 808595652, 975248560 और 8294730162 हैं। इसके साथ ही रेलवे ने एक्सीडेंट स्पॉट के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इनमें 9752485499 और 8602007202 शामिल हैं।
रेस्क्यू टीम ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला
कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर के बाद एक बच्ची को बोगी से सुरक्षित निकाला गया है। बच्ची को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची का नाम ऋ षि यादव बताया जा रहा है। वहीं आईजी संजीव शुक्ला ने बताया कि मेमू ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में कुछ लोग घायल हो गए हैं। रेस्क्यू जारी है। बचाव दल अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना को अत्यंत दु:खद और पीड़ादायक बताया है। उन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित एवं नि:शुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रेस्क्यू टीम ने बोगी से निकाले शव
बिलासपुर रेलवे और पुलिस की बचाव टीमों ने ट्रेन की बोगी में फंसे दो और लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया है। शवों को मॉर्च्युरी के लिए भेजा गया है। बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। कोरबा से बिलासपुर रेलमार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए पटरी की मरम्मत और डिब्बों को हटाने के लिए रेलवे की स्पेशल यान पहुंची है।
3 लोकल ट्रेनें कैंसिल
बिलासपुर-रायपुर 68719, कोरबा-बिलासपुर 68731 और बिलासपुर-कोरबा 68732 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर से आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस का समय री-शेड्यूल किया गया है और यह अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना होगी।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गई हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन
विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी है, जबकि हावड़ा से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस भी रायगढ़ में रोक लिया गया है। इससे यात्री परेशान हुए।
ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
कोरबा से 16.10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18517 कोरबा – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से रात्रि 21.30 बजे रवाना होगी।
कोरबा से 18.13 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड – नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रात्रि 21.43 बजे रवाना होगी।
बिलासपुर से 18.50 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से रात्रि 21.50 बजे रवाना होगी।



