रायगढ़। विगत दिवस गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में संबलपुरी गौठान में शहर की सामाजिक संस्था वी क्लब रायगढ प्रेरणा के द्वारा उनकी एरिया ऑफिसर पूनम द्विवेदी का चारे से तुलादान कराया,जो की इस गौठान की देखरेख भी करती हैं।
पूजा अर्चना कर किए तुलादान
क्लब अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम गोविंद भगवान कृष्ण की छवि की पूजा आरती की गई तत्पश्चात गौ माता का तिलक लगाकर चुनरी उड़ा कर गुड मिष्ठान और चारा खिलाया गया। गौ माता की दिया बाती से पूजा की गई तत्पश्चात एरिया ऑफिसर के तुलादान कार्यक्रम को किया गया। सभी सदस्यों ने बहुत ही प्रसन्नचित होकर इस कार्यक्रम को किया साथ ही सभी ने भी तुलादान कराया।किसी ने अपने जीवनसाथी का तुला दान कराया किसी ने अपने पुत्र का तुलादान कराया सभी ने गौ सेवा में अपनी भागीदारी निभाई बहुत ही सादे ढंग से और सेवाभावी भावना से यह गौ सेवा का कार्य किया गया।
इनका रही उपस्थिति
वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में वी क्लब रायगढ़ प्रेरणा की रायगढ जिले की एरिया ऑफिसर पूनम द्विवेदी के साथ क्लब अध्यक्ष श्वेता शर्मा ,क्लब सचिव रमा देवांगन ,क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, एरिया सचिव गायत्री ठाकुर ,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन विभा शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुशीला शर्मा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन रामबाई देवांगन उपस्थित रही इन सभी वी सदस्यों के द्वारा निरंतर गौ सेवा में कुछ ना कुछ भागीदारी निभाई जा रही है क्लब अध्यक्ष की अगुवाई में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी सदस्यों ने गौ माता की रक्षा हो और गौ माता के जयकारे के साथ अपने गृह स्थान के लिए प्रस्थान किया।
संबलपुरी गौठान में वी क्लब ने मनाया गोपाष्टमी पर्व
गौ माताओं की पूजा कर खिलाया भोग



