जशपुरनगर। जिला जशपुर मुख्यालय जशपुर सहित पूरे थाना/चौकी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2025 के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम विष्वास राव मस्के, एसडीओपी जशपुर चंदशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आशा तिर्की, अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं स्कूल एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण सहभागी रहे। रक्षित केन्द्र जशपुर में विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा रन फॉर यूनिटी समूह को हरी झंडी दिखाकर दौड़ लगाने हेतु रवाना किया गया, समूह द्वारा जशपुर शहर का दौड़ लगाया लगाकर वापस रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में उपस्थित हुये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं नागरिकों द्वारा एकता वृक्षारोपण रक्षित केंद्र परिसर में किया गया। तत्पष्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगणों ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी एवं देश की एकता-अखंडता हेतु उनके योगदान पर प्रेरणादायक उद्बोधन कर जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें – रायमुनी भगत
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक भारत अखण्ड भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने बताया कि उस समय परिस्थितियाँ अत्यंत विपरीत थीं हमारा देश ब्रिटिश शासन के अधीन था, और अनेक छोटी-बड़ी रियासतों में विभाजित था। ब्रिटिश शासन द्वारा भारतीयों पर विभिन्न प्रकार के कर और प्रतिबंध लगाए जाते थे, जिससे आम नागरिक का जीवन अत्यंत कठिन था। विधायक श्रीमती भगत ने कहा कि ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सरदार पटेल ने अडिग राष्ट्रभक्ति और अद्भुत नेतृत्व का परिचय दिया। उन्होंने देशभर की 562 रियासतों को एकसूत्र में जोडक़र भारत को एक अखण्ड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, समर्पण और दृढ़़ संकल्प का प्रतीक है। उनकी दूरदृष्टि और मजबूत इच्छाशक्ति से ही भारत आज एकजुट, स्वतंत्र और सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व के सामने खड़ा है। श्रीमती भगत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और विकास के मार्ग पर अग्रसर हों।
कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास ने संबोधित करते हुये कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका यह विश्वास कि ‘राष्ट्र की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है’ आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उनके प्रयासों से ही हम आज एक मजबूत, एकजुट और स्वतंत्र भारत में गर्व से जी रहे हैं। उन्होनें कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल देश की एकता के शिल्पी ही नहीं, बल्कि भारत के आधुनिक प्रशासनिक ढांचे के संस्थापक भी थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद ऐसे मजबूत संस्थानों की नींव रखी जो आज भी देश की स्थिरता, निष्पक्षता और अखण्डता के आधारस्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ, और राष्ट्र की एकता, अखण्डता और भाईचारे को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी ने कार्यक्रम के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘सरदार पटेल का योगदान न केवल देश स्वतंत्रता के लिए आंदोलन का नेतृत्व और सक्रिय सहभागिता में रही वरन स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्र के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण के शिल्पी रहे। उन्होंने देश की एकता के लिए जो योगदान दिया, वह सदा के लिए इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।’ उन्होंने बताया कि उस समय भारत ब्रिटिश शासन और अनेक रियासतों में विभाजित था। आजादी के बाद जब देश को एक सूत्र में बांधने की चुनौती सामने आई, तब सरदार पटेल ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और कुशल राजनीतिक नेतृत्व के बल पर उन रियासतों को भारतीय संघ में विलय कराया। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, समझदारी और देशभक्ति से भारत को एक अखण्ड राष्ट्र के रूप में एकजुट किया।
इस अवसर पर चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एनईएस कॉलेज की छात्रा सुश्री प्रति मेंगरा, द्वितीय स्थान सरोज गर्वे, तृतीय स्थान सुश्री नेहा यादव एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम सुश्री प्रियंका बाई द्वितीय सुश्री अनुषा चैहान एवं तृतीय सुलोचना बाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक जशपुर के द्वारा उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे द्वारा किया गया एवं उपस्थित लोगों का आभार प्रदर्षन उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज द्वारा किया गया। इसके अलावा जिला के सभी थाना एवं चौकी में उपरोक्त अनुसार कार्यक्रम कराया गया है।
जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
विधायक, कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी/कर्मचारिसों एवं छात्र-छात्राएं रहे उपस्थित



