खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत आज खरसिया विधानसभा के ग्राम पुटकापुरी में छाया विधायक महेश साहू की विशेष उपस्थिति सुपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, शाला विकास समिति अध्यक्ष विनोद गोयल, शाला विकास समिति सदस्य भागवत पटेल, पुटकापुरी सरपंच रमाकांत पटेल, प्राचार्य सुश्री सुषमा खलखो सरस्वती साइकल वितरण प्रभारी श्रीमती ज्योति चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा नवमी की अनुसूचित जनजाति 14 अनुसूचित जाति 02 अन्य पिछड़ा वर्ग 23 कुल 39 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। बालिकाओं को सायकल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि छाया विधायक महेश साहू ने कहा कि राज्य शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं के शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सायकल से छात्राओं की विद्यालय तक पहुँच आसान होगी, जिससे उनकी नियमित उपस्थिति और अध्ययन में सुधार होगा। सायकल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के नाम निम्नानुसार हैं, अनुसूचित जाति की छात्राएं कुमकुम चौहान, जिज्ञासा चौहान, अनुसूचित जनजाति की छात्राएं अनिता सिदार, आंचल सिदार, दामिनी उरांव, दिव्या सिदार, द्रौपदी सिदार, ईशा सिदार, कोमल सिदार, कुसुम सिदार, माही सिदार, मुन्नी सिदार, परिधी सिदार, पूनम सिदार, राजलक्ष्मी सिदार, तुलसीरानी सिदार।एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की अक्षरा यादव, आंचल यादव, बेबी यादव, अंशु महंत, भूमिका यादव, छाया यादव, ईशा साहू, गायत्री निषाद, खुशी साहू, कुमकुम निषाद, नव्या यादव, नव्या यादव, पीहू महत, पूजा महंत, पूनम यादव, रिया मालाकार, रुबी महंत, रुबी साहू, संजना पटेल, संजीवनी यादव, संतोषी यादव, शालू कु. साहू इन सभी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई।
पुटकापुरी स्कूल में महेश साहू ने छात्राओं को कि साइकिल वितरण
छात्राओं के खिले चेहरे स्कूल आने में नहीं होगी अब परेशानी
 
			
 
			


 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		